सोनीपत: दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया
सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 की नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है। द
30 Snp-6  सोनीपत: नामांकन पत्र दखिल करते हुए लोकसभा के उम्मीदवार


सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 की नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है। दूसरे दिन लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह उम्मीदवार रोहणी सेक्टर-15 दिल्ली के रहने वाले रमेश कुमार खत्री हैं।

रमेश कुमार खत्री ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज करवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनको शपथ भी दिलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है। ये नामांकन 6 मई (5 मई रविवार को छोड़कर) प्रात: 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 102 में दर्ज करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 9 मई को कोई भी नामांकन वापिस लिया जा सकता है। 25 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव