रायसन में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों का नेतृत्व विकास शिविर
हमीरपुर, 29 अप्रैल (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन एवं आतिथ्य प
रायसन में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों का नेतृत्व विकास शिविर


हमीरपुर, 29 अप्रैल (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों का सात दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर 22 से 28 अप्रैल तक कुल्लू जिला के रायसन में संपन्न हुआ। शिविर में दूसरे सेमेस्टर के 28 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, हाई रोप कोर्स, ट्रेकिंग, कैंपिंग, जंगल क्राफ्ट, सर्वाइवल कैंप व आउटडोर में रहने का कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक जाना।

हिमालयन वागाबॉन्ड एडवेंचर्स ने नेतृत्व विकास शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तकनीकी विवि में सोमवार को शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने रिपोर्ट जमा करवाई। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार व अजय भारती भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल