खूंटी सीट से किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस, सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में
खूंटी, 29 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नाम वापसी के निर्धारित समय अपाह
सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में


खूंटी, 29 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नाम वापसी के निर्धारित समय अपाह्न तीन बजे तक किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इस प्रकार स्क्रूटनी के बाद सात प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने दी। वे नाम वापसी के लिए निर्धारित समय समाप्त होने के बाद समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने के बाद चुनाव मैदान में रह गए तीन राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों सहित सभी सातों प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। जो प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में रह गए हैं उनके नाम और आवंटित चुनाव चिह्न इस प्रकार है अर्जुन मुंडा भाजपा चुनाव चिह्न कमल, कालीचरण मुंडा इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिह्न हाथ, सावित्री देवी बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिह्न हाथी, अर्पणा हंस झारखंड पार्टी चुनाव चिह्न फलों से भरी टोकरी, बबीता कच्छप भारत आदिवासी पार्टी चुनाव चिह्न हॉकी एंड बॉल, पास्टर संजय कुमार तिर्की निर्दलीय चुनाव चिह्न एयर कंडीशनर तथा बसंत कुमार लोंगा चुनाव चिह्न अलमीरा। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाने के बाद बैलेट पेपर प्रिंटिंग सहित अन्य सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। इवीएम जांच की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर लगभग सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मतदान के दिन सभी बूथों में ऑटो अथवा टोटो की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दूर दराज क्षेत्र के मतदाताओं को सुगमता से मतदान केंद्रों तक लाया जा सके। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल