बसंतगढ़ के जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी
उधमपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले की तहसील बसंतगढ़ के सेरी गाला तराउ इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों
बसंतगढ़ के जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी


उधमपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले की तहसील बसंतगढ़ के सेरी गाला तराउ इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के एक सदस्य के बलिदान के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। यह तलाशी अभियान देर रात रोक दिया गया था लेकिन सोमवार सुबह की पहली किरण के साथ ही एक बार फिर शुरू कर दिया है। खराब मौसम के बावजूद सेना के कमांडो, पुलिस व सीआरपीएफ के जवान जंगल में छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालने के अभियान में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीन से चार आतंकवादी जंगलों में छिपे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार देर शाम को कुछ संदिग्धों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अपने ग्रिड को सक्रिय कर दिया। रविवार को सांग पुलिस पोस्ट के पुलिस अधिकारी वीडीजी को लेकर चोचरूगाला तराउ की ओर रवाना हुए। जैसे जवानों का दल सेरी गाला पहुंचे तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में एक वीडीजी का जवान मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खनेड़ घायल हो गया। जिसने बाद में उपचार के दौरान दम तौड़ दिया। इस दौरान गोलीबारी के बीच आतंकी जंगल की ओर भाग गए। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान