मुंबई सीएसएमटी स्टेशन पर लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, हार्बर रेलवे की सेवा प्रभावित
मुंबई, 29 अप्रैल (हि. स.)। मुंबई सीएसएमटी स्टेशन के पास सोमवार को दोपहर में लोकल ट्रेन के दो डिब्बे
मुंबई सीएसएमटी स्टेशन पर लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, हार्बर रेलवे की सेवा प्रभावित


मुंबई, 29 अप्रैल (हि. स.)। मुंबई सीएसएमटी स्टेशन के पास सोमवार को दोपहर में लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इससे मुंबई सीएसएमटी से वडाला स्टेशनों के बीच हार्बर रेलवे की सेवा प्रभावित है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्रिल नीला ने बताया कि सीएसएमटी स्टेशन के मरम्मत का काम जारी है। बहुत जल्द हार्बर रेलवे की सेवा बहाल हो जाएगी। नीला ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

आज दोपहर के समय पनवेल से सीएसएमटी जा रही लोकल ट्रेन के दो डिब्बे सीएसएमटी स्टेशन के करीब ही अचानक पटरी से उतर गए। इससे ट्रेन में बैठे यात्री तेज आवाज से सहम गए लेकिन मोटरमैन ने तत्काल ब्रेक लगा दिया। इससे काफी बचाव हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं है। इसकी जानकारी मिलते ही मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल मसजिद स्टेशन से हार्बर रेलवे की सेवा आंशिक तौर पर शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द हार्बर रेलवे की सेवा पूर्ववत बहाल कर दी जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल