स्मैक और प्रतिबन्धित इंजेक्शन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
हरिद्वार, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान 40 प्रतिबंधित इंजेक्शन ट
 पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान 40 प्रतिबंधित इंजेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड तथा 5.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर पुलिस द्वारा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है। इसी के अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला की टीम ने लक्सर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान इमरान पुत्र रसीद निवासी गांव जौरासी जबरदस्तपुर को 5.38 ग्राम स्मैक तथा प्रतिबन्धित 40 नशीले इंजेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के साथ पकड़ा। आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशे का सामान लादपुर खुर्द निवासी हसीन उर्फ तोता पुत्र सईद से खरीद कर लाया था।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपित द्वारा बताए गए व्यक्ति हसीन उर्फ तोता की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस आरोपित इमरान के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र