सिंध नाले हादसे में पांच शव बरामद, तीन को बचाया गया, एक लापता
गांदरबल, 29 अप्रैल (हि.स.)। सोनमर्ग के हंग इलाके के पास रविवार दोपहर सिंध नाले में एक टवेरा के गिर ज
सिंध नाले हादसे में पांच शव बरामद, तीन को बचाया गया, एक लापता


गांदरबल, 29 अप्रैल (हि.स.)। सोनमर्ग के हंग इलाके के पास रविवार दोपहर सिंध नाले में एक टवेरा के गिर जाने के बाद लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है। टवेरा में कम से कम नौ लोग सवार थे। एसएचओ लतीफ अली के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन गुंड की पुलिस टीम ने एसडीआरएफ और अन्य विभागों की टीमों के साथ खराब मौसम के बीच सोमवार सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू किया। अभियान के दौरान एक और शव बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान एक और शव बरामद किया गया है जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है। रविवार को तीन लोगों को बचाया गया इनमें से दो को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गुंड पुलिस स्टेशन के एसएचओ लतीफ़ अली ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान सोमवार को फिर से शुरू हुआ और तलाशी के दौरान पानी से एक और शव बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक और व्यक्ति लापता है और तलाश अभियान जारी है उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।

उल्लेखनीय है कि एक दुखद सड़क दुर्घटना में जिसमें एक टवेरा वाहन जिसमें कम से कम नौ लोग सवार थे और जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे रविवार दोपहर गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके के पास सिंध नाले में गिर गए। अधिकारी ने कहा कि टवेरा वाहन पर्यटकों सहित कम से कम नौ लोगों को लेकर सोनमर्ग से श्रीनगर जा रहा था।

घटना के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन गुंड, पुलिस स्टेशन सोनमर्ग द्वारा सेना, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ एक बड़े पैमाने पर संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके दौरान पानी से चार शव निकाले जबकि सोमवार को एक और शव बरामद किया गया है जिससे इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। जबकि तीन लोगों को बचाया गया है जिनमें से दो घायल हैं। एक अभी भी लापता है। मृतकों व घायलों की पहचान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस संबंध में पुलिस थना गुंड में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान