वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आठ व्हीलर टावर वैगन का शुभारम्भ
झांसी, 29 अप्रैल (हि.स.)। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार
वैगन का शुभारंभ करते अधिकारी


वैगन का शुभारंभ करते अधिकारी


झांसी, 29 अप्रैल (हि.स.)। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने 08 व्हीलर नई टावर वैगन का शुभारम्भ किया। यह टावर वैगन आईसीएफ चेन्नई द्वारा निर्मित है जो 110 किमी प्रति घंटा स्पीड से निर्धारित स्थान पर पहुँच सकती है।

झांसी के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जब भी ट्रेन दुर्घटना होती है, रेल पटरी के साथ ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन को सर्वाधिक नुकसान होता है। इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो जाता है। रेलवे सबसे पहले इन्हें ही ठीक कर संचालन शुरू करता है। लेकिन ओएचई लाइन टूटने या खराबी पर उसे ठीक करने के लिए मौके पर डीजल इलेक्ट्रिक टावर वैगन का अतिशीघ्र पहुचना अनिवार्य होता है। यह टावर वैगन ओएचई पैरामीटर के मेजरमेंट, खराब उपकरणों को पकड़ने, क्षतिग्रस्त ओएचई ठीक करने, उपकरणों की पुनर्स्थापना करने, मास्ट लगाने, केटेनरी व कांटेक्ट में तार बिछाने के साथ चालू लाइन में भी निरीक्षण करने में सक्षम होते हैं।

उन्होंने बताया कि ट्रैक को सुरक्षित सुनिश्चित करने, ओएचई के रखरखाव व निरीक्षण व वांछित स्थान पर तेजी से पहुंचने में टावर वैगन बहुत अहम होते हैं। इसमें आठ व्हीलर डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार (डीईटीसी) चार एक्सल दोनों दिशाओं में चल सकते हैं। इसमें दोनों सिरों पर ड्राइविंग केबिन होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

/विद्याकांत