श्रीमद्भागवत गीता हाथ में लेकर सौमित्र खान ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बांकुड़ा, 29 अप्रैल (हि.स.)। छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिला सोमवार से शुरू हो गया। पहल
submisstion


बांकुड़ा, 29 अप्रैल (हि.स.)। छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिला सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खान ने हाथ में श्रीमद्भागवत गीता लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने प्राचीन एकतेश्वर मंदिर में पूजा की। वहां से वे तामलीबांध से पैदल मार्च करते हुए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा कराने पहुंचे। इस दौरान बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष सरकार उनके साथ थे।

गीता को हाथ में लेने के संबंध में उन्होंने कहा कि गीता सत्य है। उस सत्य को स्थापित करने के लिए पवित्र गीता और धोती पंजाबी बंगाली का अपना पहनावा है। नामांकन पत्र जमा देने के बाद उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि इस बार वे और अधिक वोटों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह वोट मोदी जी के लिए है। साथ ही लोग राज्य में भ्रष्टाचार, नौकरी घोटाले, संदेशखाली जैसी घटनाएं देख रहे हैं। इसका असर चुनाव पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हजार रुपये का लक्ष्मी भंडार नहीं, भाजपा सरकार अन्नपूर्णा भंडार शुरू करेगी। महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये दिये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा