आईएसएल 2023-24: मुंबई सिटी एफसी के प्रहार से घायल एफसी गोवा पलटवार को तैयार
मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में दूसरे सेमीफाइनल का पहला चरण बेहद रोमा
ISL 2023-24-Semi-Final 2 Leg 2 MCFC vs FCG


मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में दूसरे सेमीफाइनल का पहला चरण बेहद रोमांचक रहा था, जिसमें मुंबई सिटी एफसी ने दो गोल पिछड़ने के बाद अंतिम समय में वापसी करते हुए एफसी गोवा को 3-2 से मात दी। लिहाजा, अब सभी फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें वेस्ट कोस्ट के इन दो पावर-हाउसों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे चरण पर रहेंगी, जो आज शाम मुंबई फुटबॉल एरेना में खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबले का पहला चरण बिल्कुल पलट गया, जब मुंबई ने मैच के अंतिम छह मिनटों में तीन गोल करके अविश्वसनीय जीत हासिल की। लालियानजुआला छांगटे के दो और विक्रम प्रताप सिंह के एक गोल ने गोवा की 2-0 की बढ़त पर पानी फेर दिया, जो कि गौर्स को बोरिस सिंह और ब्रैंडन फर्नांडिस के गोल से मिली थी।

मुंबई सिटी एफसी के चेक हेड कोच पीटर क्रैटकी ने रविवार को कहा, “मैं बेंच पर अपने लड़कों से कहता हूं कि वे मैदान पर उतरकर प्रभाव छोड़ें, जो कि सबसे महत्वपूर्ण बात है। मैं अपनी टीम और लड़कों से बहुत खुश हूं, क्योंकि वे इसके बहुत योग्य हैं।”

एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने रविवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि मैं बेहतर सब्सिट्यूशन कर सकता था, न केवल पिछले मैच में बल्कि उन मुकाबलों में भी जो हमने जीते हैं। हम अब लीग के उस हिस्से में हैं, जहां हालात मुश्किल हैं और यही कारण है कि हम फुटबॉल को पसंद करते हैं।”

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई सिटी एफसी जीती ने 11 और एफसी गोवा ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील