अतिक्रमण मुक्त मेट्रोपोल परिसर में अस्थायी कार पार्किंग बनाने की मांग
नैनीताल, 29 अप्रैल (हि.स.)। नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में अतिक्रमण से मुक्त क
अतिक्रमण मुक्त मेट्रोपोल परिसर में अस्थायी कार पार्किंग बनाने की मांग


नैनीताल, 29 अप्रैल (हि.स.)। नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में अतिक्रमण से मुक्त किये गये मेट्रोपोल कंपाउंड परिसर में पर्यटन सीजन के दौरान अस्थायी कार पार्किंग बनाये जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस क्षेत्र में लोग कूड़ा डाल रहे हैं, इस पर रोक लगायी जाए।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराये गये बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चार्टन लॉज क्षेत्र को भी लोगों ने कूड़ा डालने का स्थान बना दिया है। यहां स्थानीय लोगों के चलने का रास्ता चलने योग्य नहीं रह गया है। क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें न होने की वजह से भी क्षेत्र में लोग कूड़ा डाल रहे हैं।

ज्ञापन पत्र पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री मोहित साह, उमेश भट्ट व उमेश गड़िया के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र