कनाडा में फिर लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भाजपा ने दी जस्टिन ट्रूडो को नसीहत
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। कनाडा में बैसाखी के मौके पर आयोजित खालसा दिवस कार्यक्रम में खालिस्तान
आर पी सिंह


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। कनाडा में बैसाखी के मौके पर आयोजित खालसा दिवस कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक नारे लगाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी नेता न केवल शामिल होते हैं बल्कि खालसा के समर्थन में भाषण भी देते हैं। वीडियो को साझा करते हुए भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस घटना पर चिंता जताई है। इसके साथ उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को नसीहत दी है कि अगर घर के पीछे सांप पालेंगे तो दूसरों के साथ एक दिन वो आपको भी डसेगा।

सोमवार को भाजपा नेता आरपी सिंह ने ट्वीट में कहा कि कनाडा में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिक हस्तियों पर निज्जर की मौत में शामिल होने के आरोप वाले पोस्टर भी लगाए गए। रैलियों में खालिस्तान प्रचार और भारत विरोधी पोस्टर दिखाए गए। आरपी सिंह ने कहा कि कनाडा में जो कुछ हो रहा है, उसके संबंध में तीन प्रमुख चिंताएं हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक नारों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता समारोह में शामिल होते हैं। इसके साथ कार्यक्रम में निज्जर की मौत के लिए भारतीय राजनयिकों को दोषी ठहराते हुए पोस्टर भी लहराए जाते हैं। और तो और कनाडा भर में खालिस्तान प्रचार, भारत विरोधी पोस्टरों के साथ रैलियां की जाती हैं। साफ है कनाडा के प्रधानमंत्री को खालिस्तानी समर्थकों का समर्थन है। आरपी सिंह ने कहा कि अगर कनाडा के प्रधानमंत्री अपने घर के पीछे सांप पालेंगे तो उनसे केवल दूसरों को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते, आख़िरकार वे आपको भी काट लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल