भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन
देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अभी से जुट गई है। प्रदेश भाजपा महामंत
BJP gave memorandum to the Election Commission


देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अभी से जुट गई है। प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं होने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को बताया कि मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल न होने को लेकर भाजपा राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलने जा रही है। कोठारी ने कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह शिकायती देखने को मिली थी कि मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ ने सही तरीके से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया, जिसकी वजह से पोलिंग सेंटर से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। निकाय के चुनाव में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए थे। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इन शिकायतों के अनुसार कई व्यक्तियों के नाम उनके परंपरागत बूथ के बजाय दूसरे बूथ में डाल दिए गए। एक ही परिवार के मतदाताओं के नाम अलग-अलग बूथों पर डाल दिए गए। एक ही परिवार के अलग-अलग नाम दो तीन बूथों पर जोड़ दिए गए जिसके कारण भागदौड़ के कारण मतदाता मतदान नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था आगे न बढ़े और इसे ठीक किया जाए इसके लिए वह स्थानीय निकाय चुनाव आयोग से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी देंगे।

प्रतिनिधिमंडल में कोठारी के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र