कांग्रेस ने डिंगसर और लेंगी में पुनर्मतदान की मांग की
इटानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने 22-डिंगसर और 45-लेंगी मतदान के
कांग्रेस ने डिंगसर और लेंगी में पुनर्मतदान की मांग की


इटानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने 22-डिंगसर और 45-लेंगी मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराने की मांग करते हुए आरोप लगया कि इन दो मतदान केन्द्रों में मतदन के दौरान अधिकारियों ने गड़बड़ी की है, इन दोनों मतदान केन्द्रों में पिछले 24 अप्रैल को पुनर्मतदान हुआ था।

अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए टोको मीना के उपाध्यक्ष एपीसीसी ने हाल ही में डिंगसर और लेंगी में पुनर्मतदान के दौरान गड़बड़ी होने के दावा करते हुए बाता कि नाचो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिंगसर मतदान केंद्र की घटना का वर्णन किया

कांग्रेस ने दोनों मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने और उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो नागरिकों के बुनियादी अधिकारों से वंचित करने के लिए अवैध गतिविधि में शामिल थे। अगर चुनाव आयोग हमारी मांग पर पहल करने में विफल रहा तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ लोकतांत्रिक आंदोलन करने वाले है।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/अरविंद