भाजपा में प्रत्याशी नहीं पार्टी लड़ती है चुनाव : नागेंद्र त्रिपाठी
गुमला,29 अप्रैल (हि.स.) । भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार साहू के घर के समीप सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए
उद्घाटन कार्यक्रम का एक दृश्य


गुमला,29 अप्रैल (हि.स.) । भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार साहू के घर के समीप सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव ने किया। इसके उपरांत ये लोग बिशुनपुर शक्ति केंद्र की आयोजित बैठक में शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का लक्ष्य सामने खड़ा है । इसे 400 के पार पहुंचाना है । सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचने से लक्ष्य की प्राप्ति में आसानी होंगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर चुनाव लड़ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्याशी नहीं पार्टी चुनाव लड़ती है । व्यक्ति विशेष नहीं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है । कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव लड़े जाते हैं । लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है । आज से चुनावी लड़ाई शुरू हो गई है । सभी कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें। इससे पूर्व मंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी और यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते भाजपा चौथी बार लोकसभा सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने में सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम