खरगोनः रिटर्निंग आफिसर ने की अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा
खरगोन, 28 अप्रैल (हि.स.)। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर कर्मवीर शर्मा ने रविवार को
खरगोनः रिटर्निंग आफिसर ने की अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा


खरगोनः रिटर्निंग आफिसर ने की अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा


खरगोन, 28 अप्रैल (हि.स.)। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर कर्मवीर शर्मा ने रविवार को खरगोन एवं बड़वानी के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रेखा राठौर, खरगोन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, बड़वानी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, विधानसभा क्षेत्र खरगोन के सहायक रिटर्निंग आफिसर भास्कर गाचले, भगवानपुरा के सहायक रिटर्निंग आफिसर सत्येन्द्र बैरवा, सेंधवा के सहायक रिटर्निंग आफिसर अभिषेक सराफ, राजपुरा के सहायक रिटर्निंग आफिसर जीतेन्द्र पटेल, पानसेमल के सहायक रिटर्निंग आफिसर रमेश सिसोदिया, बड़वानी के सहायक रिटर्निंग आफिसर भूपेन्द्र यादव एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े खरगोन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर कर्मवीर शर्मा ने बैठक में लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी में 13 मई को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने खरगोन जिले में चलाये जा रहे बुलावा अभियान की तरह ही बड़वानी जिले में भी स्वीप की गतिविधियां करने कहा। उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य 13 मई को गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को दोपहर से पहले मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे मतदाता दोपहर की गर्मी बढ़ने से पहले ही ठंडे समय में अपना मतदान कर सके।

बैठक में सम्पूर्ण खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में ईव्हीएम प्रबंधन, डाक मतपत्र जारी करने, कंट्रोल रूम से दोनों जिलों के बीच समन्वय बनाने, मतदान दलों के लिए वाहन की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति, मतगणना की तैयारी एवंनिर्वाचन संबंधी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बुलावा अभियान के तहत गलगांव व गोगांवा में मतदान करने का दिया निमंत्रण

लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में बुलावा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुलावा अभियान के तहत रविवार को गोगांवा और बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम गलगांव में घरों की दहलीज पर पीले चावल रखकर आगामी 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के दिन सारे काम छोड़कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने व अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा