लोकसभा चुनाव के वित्तीय लेन-देन पर नजर रखेगी विशेष टीम
मुंबई,28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में 9 भरारी टीमें और 1
लोकसभा चुनाव के वित्तीय लेन-देन पर नजर रखेगी विशेष टीम


मुंबई,28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में 9 भरारी टीमें और 12 स्थिर सर्वेक्षण टीमें गठित की गई हैं। वाहनों की जांच कर इन टीमों के माध्यम से वित्तीय आदान-प्रदान पर नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी। पालघर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 20 मई को होगा। इसी के तहत यह टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर जांच करेंगे।नालासोपारा, विरार रेलवे स्टेशन पर एक निरीक्षण दल नियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में वित्तीय लेन-देन होता है। यह टीम इसे रोकने के लिए काम करेगी। इन टीमों के माध्यम से मुख्य रूप से वाहनों की जांच के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर किसी भी गड़बड़ी पर नजर रखी जाएगी। टीमों को किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण को पारदर्शी बनाने के लिए फिल्मांकन भी किया गया।

हिंदुस्थान समाचार/