भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कराएगी रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम और गंगासागर के दर्शन
जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीट
मंदिर


रेल


जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) पुरी, गंगासागर और अयोध्या धाम यात्रा के लिए ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी। यात्रा की अवधि 12 दिन की है, जिसमें पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूरी तरह से तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26 हजार 660 रखा गया है जिसमें ए सी ट्रैन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31 हजार 975 रुपये रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि किसी भी व्यक्ति का इस यात्रा में शामिल सभी धार्मिक स्थलों का एक साथ दर्शन कर पाना असंभव के बराबर है। अतः यह टूर पैकेज दर्शनाभिलाषी यात्रियों के लिए एक सुनहरा मौका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर