प्रथम ने चौधरी ननिहाल को चैम्पियन बनाया
- संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रथम मिश्र के आतिशी अर
चैम्पियन टीम


- संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट

प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रथम मिश्र के आतिशी अर्धशतक (96 रन, 57 गेंद) की बदौलत चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने फाफामऊ क्लब को दो विकेट से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

दौलत हुसैन मैदान पर रॉविवार को खेले गए फाइनल मैच में फाफामऊ क्लब में 20 ओवर में 169 रन (अभिषेक कौशल 76, नितिन यादव 19 नाबाद, राहुल राजपाल 3-22, अमर चौधरी 3-29) बनाए। जवाब में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 170 (प्रथम मिश्र 96, अंशुमान पाण्डेय 19, ध्रुव प्रताप सिंह 3-28) बना लिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जूनियर इंडिया क्रिकेटर एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष विंस्टन जैदी और विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रेया दीक्षित एवं डॉ. प्रशांत ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद धनराशि प्रदान की। शमशेर अली ने प्रथम मिश्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। देवेश मिश्र, ताहिर अब्बास, मनीष यादव, योगेंद्र पाण्डेय ने विशेष पुरस्कार प्रदान किये। राहुल राजपाल को बेस्ट बैटर, प्रियांशु यादव को बेस्ट बॉलर और प्रथम मिश्र को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि आशीष जैदी, पूर्व रणजी क्रिकेटर जावेद खान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कप्तान मज़हर जिया और क्रिकेट प्रशिक्षक उत्पल दास (दादा) को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव इमरोज अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जावेद अहमद ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात