लोस चुनाव : उप्र में 27 अप्रैल को 169.95 लाख मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उड
Rs 169.95 lakh drugs and cash seized in Uttar Pradesh


लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने 27 अप्रैल को 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि चीजों को जब्त किया है।

इस जब्ती में 5.86 लाख रुपये नकद, 51.17 लाख रुपये कीमत की 19392.95 लीटर शराब, 112.93 लाख रुपये कीमत की ड्रग शामिल है। प्रमुख जब्ती में जनपद गाज़ीपुर की जखानिया (सुरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 105 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 525 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 27 अप्रैल तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3207.95 लाख रुपये नकद धनराशि, 4532.16 लाख रुपये कीमत की शराब, 21688.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप