रक्सौल का ड्रग्स कारोबारी बबलू पासवान लापता,पत्नी ने थानेदार पर लगाया आरोप
पूर्वी चंपारण,28 अप्रैल(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय ड्रग्स कारोबारी रक्सौल के बड़ा परेउआ वार्ड
बबलू पासवान का फाईल फोटो


पूर्वी चंपारण,28 अप्रैल(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय ड्रग्स कारोबारी रक्सौल के बड़ा परेउआ वार्ड नंबर 17 निवासी बबलू पासवान पिता बंगाली पासवान के लापता होने की बात सामने आयी है।

बबलू की पत्नी बेबी देवी ने हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार पर पति को गायब करने का आरोप लगाते रक्सौल थाना को आवेदन सौपा है। जिसमे कहा गया है,कि 26 अप्रैल को उनके पति बबलू पासवान को हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने फोन करके थाना बुलाया था। रक्सौल डीएसपी ने इस बाबत एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का आवेदन देकर बेबी देवी ने न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को उनके पति बबलू पासवान को हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने फोन करके थाना बुलाया था।तब से वह घर नहीं लौटें है।

गायब वाले दिन वह रात में हरैया ओपी भी गई थी लेकिन प्रभारी अनुज कुमार से उसके पति को लेकर कुछ भी बताने से मना कर दिया था। आवेदन में बताया गया है,कि हरैया ओपी प्रभारी और उसके पति के बीच दस पंद्रह दिनों से बात हो रही थी। इस संबंध में हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है, जांच में सब पता चल जाएगा। वहीं इस बाबत रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर बबलू पासवान के फोन का डिटेल निकाला जा रहा है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।साथ ही उसके अपराधिक प्रवृत्ति के मद्देनजर कई दृष्टिकोण से वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश