खान मंत्रालय का महत्वपूर्ण खनिजों पर दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार से
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, ज्ञान साझ
खान मंत्रालय के लोगो का फोटो 


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, ज्ञान साझा करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 29-30 अप्रैल को दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित करेगी।

खान मंत्रालय की ओर से रविवार को जानकारी दी गई कि 29 और 30 अप्रैल को शक्ति सतत ऊर्जा फाउंडेशन (शक्ति), ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) तथा भारतीय सतत विकास संस्थान (आईआईएसडी) के सहयोग से दो दिवसीय महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन राजधानी नई दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा।

शिखर सम्मेलन में उद्योग के दिग्गज, स्टार्टअप, सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक, शिक्षाविद और नीति विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान प्रतिभागी खनिज नीलामी प्रगति, सीआरएम पारिस्थितिकी तंत्र विकास के लिए नीति प्रोत्साहन, व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ समाधानों की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित सक्रिय संवाद और कार्यशालाओं में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत