आईपीएल : सोमवार से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल मैचों के मद्देनजर सोमवार से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को बाहरी ल
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल मैचों के मद्देनजर सोमवार से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को बाहरी लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया जाएगा। जिसके चलते करीब 12 दिनों तक पर्यटक दीदार नहीं कर पाएंगे। पर्यटकों के लिए सोमवार से स्टेडियम को बंद कर दिया जाएगा जिसके चलते 29 अप्रैल से 11 मई तक स्टेडियम बंद रहेगा। पर्यटन नगरी धर्मशाला व मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटक स्टेडियम का दीदार करना नहीं भूलते। मौसम कोई भी हो, पर्यटकों की चहल-पहल स्टेडियम में लगी रहती है। लेकिन अब 11 मई तक धर्मशाला आने वाले पर्यटक धर्मशाला को घूम सकेंगे, लेकिन स्टेडियम को नजदीक से निहारने का मौका उन्हें नहीं मिल पाएगा।

गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में पांच व नौ मई को आईपीएल मुकाबले खेले जाने हैं, जिसकी तैयारियों में एचपीसीए जुटी हुई है। साथ ही स्टेडियम परिसर में निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसको ध्यान में रखते हुए एचपीसीए ने सोमवार से स्टेडियम को 11 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मैचों के दौरान कई कार्य होते हैं जो कि एचपीसीए द्वारा किए जाते हैं, ऐसे में पर्यटकों की चहलकदमी से कोई समस्या न हो, इसी के चलते स्टेडियम को 11 मई तक के लिए सोमवार से बंद कर दिया जाएगा।

उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल मुकाबलों के मद्देनजर सोमवार सुबह से स्टेडियम, पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा और 11 मई को इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील