झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी ने की बैठक, दिए जरूरी टिप्स
गोरखपुर, 28 अप्रैल (हि. स.)। भाजपा के झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक, सह संयोजक और क्ष
झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी ने की बैठक, दिए जरूरी टिप्स


गोरखपुर, 28 अप्रैल (हि. स.)। भाजपा के झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक, सह संयोजक और क्षेत्रीय टोली की बैठक रविवार को पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई।

लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से आहूत इस बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी राजेंद्र भंडारी ने पार्टी पदाधिकारियों के प्रवास पर जोर दिया। बताया कि पिछले 7 अप्रैल से झुग्गी झोपड़ी में संपर्क का देश अभियान चल रहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए अपील की जा रही है। कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु कार्य योजना बनाई है और लोग लाभान्वित भी हुए हैं। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी की लहर चल रही है। ऐसे में इंडी गठबंधन के दलों का सूपड़ा साफ़ होना तय है।

बैठक में स्वागत भाषण एवम प्रस्तावना पूर्व महानगर अध्यक्ष व अभियान के संयोजक राहुल श्रीवास्तव ने रखी। इस मौके पर संदीप मद्धेशिया, संदीप त्रिपाठी, पार्षद राधेश्याम रावत, मयंक त्रिपाठी, दीपक कुमार, महेश दुबे, राजेश सिंह, इंद्र देव प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय, कपिलदेव प्रसाद, बाबू राम राव, दिनेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ प्रिंस पांडेय/बृजनंदन