पलवल: करण दलाल ने पंचायत बुलाकर कहा...ज्यादा दबाव पड़ा तो राजनीति छोड़ देंगे
पलवल, 28 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व
File Photo 


पलवल, 28 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व विधायक करण सिंह दलाल भी महेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हो गए हैं। दलाल ने कहा कि 29 अप्रैल सोमवार को झाड़ सेंतली में 36 बिरादरी की पंचायत बुलाई है। इसमें आगे का फैसला लेंगे। करण सिंह दलाल ने 29 अप्रैल को झाड़ सेंतली में 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई है। इसमें वे वर्तमान स्थितियों पर चर्चा कर आगे कदम बढ़ाएंगे।

करण सिंह दलाल ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए 2 साल से तैयारी कर रहे थे। इनेलो, बीजेपी व अन्य विपक्षी दलों के उनके कुछ नजदीकी लोग कह रहे थे कि यदि आप फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो हम आपका साथ देंगे। क्योंकि पलवल से पहली बार किसी बड़े नेता ने टिकट की मांग की थी। दलाल ने कहा कि वे महापंचायत में 36 बिरादरी के लोगों की राय लेकर वह इस क्षेत्र की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे। दलाल ने कहा कि क्षेत्र का पिछले 10 वर्ष में जो उत्पीड़न हुआ है, अब उसे आगे नहीं होने देंगे। दलाल ने कहा 29 अप्रैल को लोगों की राय, सलाह व आशीर्वाद लेकर वह आगे बढ़ेंगे।

करण दलाल ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस में हैं और रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा यदि टिकट के लिए लोगों का दबाव बनाना पड़ा तो वे राजनीति करना छोड़ देंगे। उन्होंने कभी टिकट के लिए किसी राजनैतिक दल पर कोई दबाव नहीं बनाया। केवल उनकी छवि व राजनैतिक कद को देखकर राजनीतिक दलों ने उन्हें टिकट दिया। दलाल ने कहा वे किसी भी दल में रहे हों। विधायक रहे हों या ना रहे हों, लेकिन क्षेत्र की जनता की आवाज को दबने नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव