नेपालः उपचुनाव की मतगणना आज
काठमांडू, 28 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में हुए एक सीट के लिए संसदीय उपनिर्वाचन का मतगणना रविवार दोपहर बा
नेपालः उपचुनाव की मतगणना आज


काठमांडू, 28 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में हुए एक सीट के लिए संसदीय उपनिर्वाचन का मतगणना रविवार दोपहर बाद से शुरू होने जा रहा है। इलाम में हुए उपनिर्वाचन की सारी मतपेटिका इकट्ठा कर ली गई है।

इलाम के प्रमुख जिलाधिकारी सह मतदान अधिकृत इन्द्रदेव यादव ने बताया कि देर रात तक मतपेटिका इकट्ठा करने का काम किया गया है। आज सुबह ही सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर 12 बजे के बाद मतों की गिनती शुरू होगी। इलाम के सभागार में मतगणना के लिए सारी तैयारियां और सुरक्षा बंदोबस्त कर लिए गए हैं।

इस उपनिर्वाचन में नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा संविधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुवास नेम्बांग के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर एमाले ने उनके बेटे सुहांग नेम्बांग को टिकट दिया है। ओली का गृह जिला होने और प्रचार में सबसे अधिक समय देने के कारण उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/संजीव