चिंगारी ने तीन परिवारों को किया बेघर
- सिलेन्डर फटने से मची अफरा तफरी देवरिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। आगजनी के दौरान रविवार को घर में रखा सि
फोटो


फोटो


- सिलेन्डर फटने से मची अफरा तफरी

देवरिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। आगजनी के दौरान रविवार को घर में रखा सिलेन्डर जोर की आवाज से साथ फट गया। जिससे आग ने विकराल रुप पकड़ लिया। इस घटना से कुरमौटा ठाकुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी। आग की चिंगारियों ने नदी के किनारे झाड़ियों तथा पेड़ों के बीच जमकर ताण्डव किया।

भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर के रहने वाले हरेराम साहनी तथा रंगलाल साहनी के परिवार के लोग दरवाजे की सफाई के बाद इकट्ठा हुए कूड़े के ढेर को जलाने के लिए उसमें आग लगा दी। आंधी के बीच कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी ने हरेराम तथा रंगलाल के घर को ही अपना निशाना बनाया। देखते ही देखते पड़ोसी हरिनारायण साहनी के घर तक आग पहुंच गई। इसी बीच हरि नारायण के घर में रखा सिलेन्डर आग की चपेट में आते ही जोर ही आवाज के साथ फट गया। आग की तेज लपटों के बीच तीनों परिवारों के घर में रखा दो बाइक, साईकिल, अनाज, कपड़ा, भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देख ग्रामीण पम्पिंग सेट आदि के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। तीन परिवारों में आग का कहर देख आसपास के ग्रामीण अपने घरों में रखा सिलेन्डर आदि आसपास के खेतों में फेंकने लगे। करीब दो घन्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

हरेराम साहनी के परिवार का मासूम आर्यन की एक छोटी साईकिल भी इस आगजनी की घटना में पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग पर काबू पाने के बाद आर्यन भीड़ में लोगों के बीच अपनी साईकिल तलाश रहा था। राख के ढेर में अपनी साईकिल की दशा देखकर आर्यन उदास हो गया था। मासूम बार-बार अपनी साईकिल उठाने का प्रयास कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/विद्याकांत