वीजा बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के रामनगर थाना में रविवार को वीजा बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की
प्रतीकात्मक चित्र


बाराबंकी, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के रामनगर थाना में रविवार को वीजा बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

रामनगर थाना के जानकी नगर मजरे इब्राहिम पुर निवासी मो. तौफीक ने बताया है कि दस माह पहले उसने अलग-अलग तारीखों में एक लाख तीस हजार रुपये वीजा बनवाने के लिए फतेहपुर के धमसड़ निवासी अकील, रायबरेली निवासी सूरज और रामनगर की प्रीती मौर्या को दिया। लेकिन आज तक उसका वीजा नहीं बना। इस पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो इन लोगोें ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह रामनगर थाना के ही अमराई गांव निवासी नितेश श्रीवास्तव ने रामनगर के लैन निवासी मो. इस्तियाक ने बीजा बनवाने के लिए दो लाख रुपये लिये थे। मगर अभी तक उसका बीजा नहीं बन सका और रुपये भी वापस नहीं कराया गया। बहुत कहने पर 35 हजार रुपये मिले, अभी भी एक लाख 65 हजार रुपये बाकी है। पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने बताया दोनों का मुकदमा दर्ज मामले की विवेचना की जा रही है।

हिदुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश