कुमाऊं विवि के पुरातन छात्रों की ऑनलाइन बैठक में विवि के लिये योगदान देने का आह्वान
-एलुमनी शुल्क 5000 रुपये रखने का लिया गया निर्णय नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय क
कुमाऊं विवि के पुरातन छात्रों की ऑनलाइन बैठक में विवि के लिये योगदान देने का आह्वान


-एलुमनी शुल्क 5000 रुपये रखने का लिया गया निर्णय

नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमिनी सेल की रविवार को पहली ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में कुलपति प्रो. दीवान रावत ने कहा कि पुरातन छात्र विश्वविद्यालय के लिए सकारात्मक और गुणात्मक सहयोग दे सकते हैं। इस के लिए उन्होंने सभी विश्वविद्यालय के उन्नति के लिए सुझाव देने की अपील भी की। बैठक में एलुमनी शुल्क 5000 रुपये रखने का निर्णय लिया गया और विद्यार्थियों से 1000 अथवा 500 तय होने के बाद लिया जाएगा।

एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी ने सभी का स्वागत किया। महासचिव प्रो.ललित तिवारी ने संचालन करते हुए बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया। पूर्व छात्र डॉ.शैलेश उप्रेती का विवि को शोधार्थियों के लिये 8 लाख रुपये देने के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सेल के उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत, अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सतपाल बिष्ट, उच्च शिक्षा निदेशक ने भी विचार रखे। बेंगलुरु से जुड़ते हुए ज्योति कांडपाल ने आईआईटी रुड़की, आईआईएम धनबाद और काशीपुर से एमओयू कर जुड़ने की सलाह दी।

महेंद्र नगर नेपाल से डॉ.मदन देउपा और डॉ.मुकुंद कलोनी ने सेल के माध्यम से भारत-नेपाल के सांस्कृतिक रिश्ते मजबूत करने और इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की बात कही। डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा ने सभी विभागों से 10 सदस्यों को सेल से जोड़ने को कहा। सौम्या पंत, प्रो.अनिल जोशी, प्रो.चित्रा पांडे, डॉ.मीना जोशी पुणे, प्रो.एससी सती, डॉ.सौरभ शर्मा, प्रो.नीता बोरा, चांदनी पांडे, डॉ.मंजूषा, डॉ.राजेंद्र कोश्यारी ने संबोधित किया।

बैठक में प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ.नवीन पांडे, डॉ. हरमिंदर सिंह, डॉ.ऋचा, डॉ. मनीषा सांगुड़ी, सीएम भट्ट, चयनिका पांडे, विनीता सिंघल और डॉ.ज्योति साह आदि भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज