परेश बरुवा को मुख्यधारा में लाने की कोशिश करेंगे: मुख्यमंत्री
कोकराझाड़ (असम), 28 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि प्रतिबंधित उग्रवाद
CM will try to bring Paresh Baruah into main stream


कोकराझाड़ (असम), 28 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-स्वा के प्रमुख प्ररेश बरुवा को देश के मुख्य धारा में लौटाकर लाने की वह कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका यह काम अधूरा रह गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद परेश बरुवा को शांति वार्ता की मेज तक लाने की कोशिशें की जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को कोकराझाड़ लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी जयंत बसुमतारी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बोड़ोलैंड में अब पूरी तरह शांति है। अब यहां कोई बंदूक से वोट नहीं मांगता है। सभी हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही आज बोड़ोलैंड में शांति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बोड़ोलैंड क्षेत्र की सभी महिलाओं को अरुणोदय योजना के तहत शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 50 हजार सरकारी नौकरियां देने की व्यवस्था चुनाव के बाद की जाएगी। उन्होंने बोड़ोलैंड के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे नौकरियों के लिए आवेदन करें। मुख्यमंत्री ने अपील की कि ट्रैक्टर के चिन्ह पर बटन दबाकर एनडीए तथा यूपीपीएल के प्रत्याशी को विजयी बनावें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद