कानपुर लोकसभा सीट से बढ़े 10,543 मतदाता
कानपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कानपुर नगर लोकसभा सीट पर होने वाले म
कानपुर लोकसभा सीट से बढ़े 10543 मतदाता


कानपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कानपुर नगर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने नगर में आने वाले पांच विधानसभाओं में आए आवेदनों को शामिल कर सूची कर दिया है। इस वर्ष इस लोकसभा सीट से 10543 नये मतदाता और बढ़ गये। यह जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने दी।

राकेश कुमार ने बताया कि पांचों विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदाता गोविंद नगर में 4094 नए नाम जुड़े हैं। जबकि किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 786 नए मतदाता बढ़े, जो सभी विधानसभाओं में सबसे कम रहा। गोविंद नगर, किदवई नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, कैंट विधानसभा वोटरों की संख्या पहले 16,52,316 थी, जो अब बढ़कर 16,62,859 हो गयी है।

सबसे ज्यादा मत गोविंद नगर विधानसभा 4094 वोटर बढ़े हैं। वहीं, सबसे कम किदवई नगर विधानसभा में 786 नए मतदाता जुड़े हैं। निर्वाचन द्वारा 25 अप्रैल को मतदाता सूची फाइनल कर दी गयी है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा में पहले 357487 मतदाता थे। जहां अब 4094 नए मतदाता जुड़ने से अब विधान सभा में मतदाताओं की संख्या 361581 हो गयी है। इसी तरह किदवई नगर विधानसभा में पहले 349984 मतदाता थे। अब 786 नए मतदाता जुड़ने से अब विधान सभा मतदाताओं की संख्या 350770 हो गयी। इसी क्रम में कैंट विधानसभा में पहले 371001 मतदाता थे, जहां इस लोकसभा चुनाव से पूर्व 2742 नए मतदाता जुड़ने से अब विधान सभा मतदाताओं की संख्या 373743 हो गयी है।

सीसामऊ विधानसभा में पहले 269873 मतदाता थे, अब 1538 नए मतदाता जुड़ने से अब विधान सभा मतदाताओं की संख्या 271411 हो गयी है। आर्यनगर विधानसभा में पहले 303971 मतदाता थे, जहां अब 1383 नए मतदाता जुड़ने से अब विधान सभा मतदाताओं की संख्या 305354 हो गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/आकाश