खरगोनः कलेक्टर एवं प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की बैठक में की चुनाव तैयारियों की विस्तार से समीक्षा
खरगोन, 27 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को
खरगोनः कलेक्टर एवं प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की बैठक में की चुनाव तैयारियों की विस्तार से समीक्षा


खरगोन, 27 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव-2024 के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गोवेकर मयूर रतिलाल भी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, सभी छः विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक गोवेकर मयूर रतिलाल ने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 13 मई को होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। काम की तलाश में बाहर गये लोगों को मतदान के लिए वापस लाने के लिए कारगार प्रयास किए जाए। क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाए।

कलेक्टर शर्मा ने ईव्हीएम मैनेजमेंट, ईव्हीएम की कमिश्निंग, मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान के उपरांत सामग्री प्राप्त करना, मतगणना कार्य, मतगणना के उपरांत ईव्हीएम को वेयरहाउस में रखना, मतदान दलों में नियुक्त शासकीय सेवकों एवं चुनाव कार्य में लगे जवानों व वाहन चालकों को ईडीसी एवं डाक मतपत्र जारी करने, ऐसे दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के वृद्धजन जो मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है उनसे घर पर ही मतदान कराने, मतदाता जागरूकता अभियान, वाहनों की व्यवस्था, मतदान केन्द्र की वेबकास्टिंग, कंट्रोल रूम की व्यवस्था एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन कर लिया गया है और इससे विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त होने वाले मतदान दल के कर्मचारी निर्धारित हो गए हैं। मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के दौरान उनसे ईडीसी एवं डाक मतपत्र के लिए समय सीमा में आवेदन कराने और डाक मतपत्र से मतदान कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक के वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों से उनके घर पर डाक मतपत्र से मतदान कराने मतदान दल का गठन करने के निर्देश दिए गए। 07 से 09 मई तक घर पर मतदान कराने के दौरान प्रत्याशियों को पूर्व से ही मतदान दल का रूट चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ईव्हीएम की कमिश्निंग के लिए कमिश्निंग टीम को अलग-अलग रंग के कलर कोड विधानसभा क्षेत्रवार आबंटित करने के निर्देश दिए गए। कमिश्निंग के दौरान प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्रवार अपने एजेंट नियुक्त करने के सूचना देने कहा गया। बैठक में बताया गया कि पीजी कॉलेज खरगोन से 12 मई को प्रातः 05 बजे से मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। अतः मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दलों को सुबह 04 बजे स्थल पर पहुंचना होगा। मतदान दल के कर्मचारियों को 11 मई की रात में रूकने के लिए शिव शक्ति गार्डन एवं सीता मंगल भवन खरगोन में व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के समय आकस्मिक सहायता के लिए मेडिकल टीम के दो काउंटर बनाएं जाए और दो एम्बुलेंस पीजी कॉलेज में रखी जाए।

बैठक में मतदान के दिन हर 02-02 घण्टे के मतदान प्रतिशत की जानकारी लेने के लिए कम्यूनिकेशन टीम को पूरी सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि युवा एवं नये मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी समाज के गणमान्य लोगों से मतदाताओं से मतदान करने की अपील जारी करवाएं। 13 मई को मतदान के दिन बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान कराने के लिए प्रयास करेंगे। जिले के जिन 342 मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था उनके मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की जाना है उनमें कैमरे ऐसे स्थान पर लगाए जाए जहां से मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वारा और बाहर निकलने का द्वार स्पष्ट नजर आए और मतदान काउंटर की गोपनीयता भंग न हो। जिले के सभी नाकों में तैनात एसएसटी टीम को कड़ाई से सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए। जिले में कहीं पर भी बिना अनुमति के प्रचार वाहन प्रचार करता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। प्रत्याशियों की प्रचार के लिए होने वाली सभा एवं रैली आदि की वीडियो ग्राफी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल रहेंगे। इसके लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ उमेद