मप्रः तेज हवा के साथ कई जिलों में हुई बारिश, बुरहानपुर-बैतूल में ओले भी गिरे
- खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बा
मप्र के कई जिलों में हुई तेज बारिश, बुरहानपुर-बैतूल में ओले भी गिरे


- खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां शनिवार को खंडवा, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। बैतूल और बुरहानपुर में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार, वातावरण से नमी कम होने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंशिक बादल बने हुए हैं। रविवार को नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं। इससे वातावरण में उमस बरकरार रहने के आसार हैं। उधर, अब वातावरण से नमी कम होने के कारण रविवार से अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगेगी। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में रिकार्ड किया गया।

शनिवार को बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के कई इलाकों में शनिवार को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। वहीं, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में दोपहर तक तेज धूप रहने के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। खंडवा शहर करीब 10 मिनट तक झमाझम पानी बरसा। वहीं पंधाना, खालवा, खंडवा के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ देर की तेज वर्षा भी देखने को मिली। पंधाना रोड पर सईय्दयपुर खैगांव के पास सड़क पर शाम करीब सात बजे अचानक बिजली गिरने से दो बाइक सवार चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने सूचना पुलिस और 108 को दी। 108 के माध्यम से उनहें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। इसके प्रभाव से उत्तरी हरियाणा पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। मराठवाड़ा से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। रविवार को भी नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में आंशिक बादल बने रहेंगे। इस वजह से उमस महसूस होगी। उधर अब धीरे-धीरे नमी कम होने लगी है, जिसके चलते रविवार से प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश