निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें अधिकारी : लोकेश मिश्रा
खूंटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्र
कोषांग के कार्यों समीक्षा


खूंटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न कोषांग के कार्यों समीक्षा की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

समीक्षा के क्रम में सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रांग रूम, स्वीप कोषांग आदि कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने सभी कोषांग के कार्यों की समीक्षा की, इनमें कार्मिक कोषांग एवं गठित मेडिकल बोर्ड को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशिक्षण कोषांग को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को ईवीएम की हैंडस ऑन ट्रेनिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वाहन कोषांग को डिस्पैच संबंधी पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल