नारकोटिक्स यूनिट ने नष्ट की अफीम की खेती
कुल्लू, 27 अप्रैल (हि. स.)। जिला कुल्लू के समीपवर्ती गांव बालीचौकी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स य
अफीम की खेती नष्ट करते


अफीम की खेती नष्ट करते


कुल्लू, 27 अप्रैल (हि. स.)। जिला कुल्लू के समीपवर्ती गांव बालीचौकी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट द्वारा अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। अफीम की खेती किए जाने का मामला शनिवार को उस दौरान सामने आया जब यूनिट बालीचौकी इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान नारकोटिक्स की यूनिट ने अफीम की खेती को लहलहाते हुए पाया।

यूनिट ने दो जगह से अफीम की खेती को नष्ट करके कब्जे में लिया है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि गोबिंद राम निवासी शिवाड़ी, बाली चौकी के खेत से 15 हजार 19 पौधे पर गए तथा ठाकुर दास निवासी गांव ज्यूनी तहसील बालीचौकी के खेत से 1080 पौधे अफीम के नष्ट किए गए। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील