बसीरहाट में भाजपा नेता के घर विस्फोट, तृणमूल बोली- एनएसजी क्यों नहीं आई
कोलकाता, 27 अप्रैल (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट विधान
बसीरहाट में भाजपा नेता के घर विस्फोट, तृणमूल बोली- एनएसजी क्यों नहीं आई


कोलकाता, 27 अप्रैल (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट विधानसभा क्षेत्र में एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर पर एक शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद कई लोग घायल हो गए। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि विस्फोट से हसनाबाद पंचायत क्षेत्र में भाजपा नेता निमाई दास के एक रिश्तेदार के घर की छत उड़ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। उन्होंने सवाल किया कि घटना की जांच के लिए सीबीआई या एनएसजी को हस्तक्षेप क्यों नहीं करना चाहिए?

घोष ने दावा किया कि दास को अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों के दौरान बी.एल. संतोष जैसे वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के साथ देखा जाता है।

घोष ने कहा, ‘सभी ने देखा है कि कैसे सीबीआई ने एनएसजी के साथ मिलकर शुक्रवार को बशीरहाट क्षेत्र के संदेशखाली में एक सुनसान जगह पर स्थित घर से बंदूकों की बरामदगी के नाम पर नाटक किया।’ उन्होंने कहा कि अब जब भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर पर एक विस्फोट हुआ है तो इस घटना की जांच के लिए सीबीआई या एनएसजी को कदम क्यों नहीं उठाना चाहिए। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

घोष ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि दास को पूछताछ के लिए तुरंत हिरासत में लिया जाना चाहिए।’ आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि संदेशखाली में हथियार कहां से आए? हसनाबाद के हिंगलगंज में हुई घटना के संबंध में भी उचित जांच होनी चाहिए।’

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश