चुनाव प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्
चुनाव प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी में प्रचार की कमान अपने हाथों में संभाल ली है। अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सुनीता ‘आआपा’ की रैलियों का प्रमुख चेहरा बन रही हैं। शनिवार को वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा की कोंडली विधानसभा में ‘जेल का जवाब वोट’ से अभियान के तहत रोड शो में शामिल हुईं। इस मेगा रोड शो के जरिए सुनीता केजरीवाल दिल्ली में किए गए अरविंद केजरीवाल के काम को गिना रही हैं।

अपने रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा, एक महीने से आपके मुख्यमंत्री और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल रखा है। अभी तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। वे कह रहे हैं कि जांच होगी। अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उन्हें 10 साल तक जेल में रखेंगे। केजरीवाल 22 साल से मधुमेह के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन पर हैं। क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं? मैं जानती हूं कि आप लोग उससे प्यार करते हैं और यही उनकी समस्या है।’

रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में लोगों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील की। सुनीता केजरीवाल दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक की बात पर जोर दिया। साथ ही वह लोगों के बता रही हैं कि 'साजिश के तहत उनके पति अरविंद केजरीवाल' को जेल में डाला गया है। आम आदमी पार्टी के रोड़ शो में सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान, बुराड़ी के विधायक संजीव झा, जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार सहित कई विधायक कोंडली पहुंचे।

वहीं आआपा की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी के मुताबिक सुनीता केजरीवाल दिल्ली, पंजाब, गुजरात के साथ ही हरियाणा में भी चुनाव प्रचार करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/जितेन्द्र