आईपीएल में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने सुनील नरेन, अश्विन को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर ल
Sunil Narine become fifth highest IPL wicket-taker


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

नरेन ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। खेल के दौरान नरेन ने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने 13वें ओवर में रिले रोसौव को आउट कर भारत के स्टार स्पिनर को पीछे छोड़ दिया।

अब तक, कैरेबियाई क्रिकेटर ने आईपीएल में 170 मैच और 169 पारियां खेलकर 6.74 की इकॉनमी रेट से 173 विकेट हासिल किए हैं। टी20 टूर्नामेंट में उनके नाम 4 बार चार विकेट और सिर्फ एक बार पांच विकेटहै।

इस बीच, अश्विन ने 204 मैचों और 201 पारियों में 172 विकेट हासिल किए हैं।

युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 153 मैचों में, चहल ने 21.37 की औसत से 200 विकेट लिए हैं, जिसमें 5/40 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान छह बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए, केकेआर ओर से फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71) ने अर्धशतक लगाया, तो इसके बाद वेकटेश अय्यर (39), आंद्रे रसल (24) और कप्तान श्रेयस अय्यर (28) ने विफोस्टक पारियां खेलकर केकेआर को 250 के पार पहुंचाया।

जवाब में पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108) के शतक और प्रभसिमरन सिंह (54), रिले रोसैव (26) और शशांक सिंह (नाबाद 68) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर का अगला मुकाबला सोमवार को ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील