जीटी रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शुमार जीटी रोड पर रील बनाने के लिए
जीटी रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शुमार जीटी रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट करने वाले 26 वर्षीय एक युवक को शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने शुक्रवार को न्यू उस्मानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी और मोटर एक्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपित का सोशल मीडिया अकाउंटस बंद करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि कई दिनों से इंस्टाग्राम और एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में एक शख्स रील बनाने के लिए दूसरों की जान खतरे में डालकर जीटी रोड पर खतरनाक स्टंट कर रहा है। वीडियो देखने के बाद जिला पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने उसकी सत्यता की पुष्टि की और फिर यह मामला शास्त्री पार्क थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा गया।

शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही बाइक के नंबर की मदद से रील बनाने वाले युवक की पहचान की और फिर उसे उसके घर जगजीत नगर, न्यू उस्मानपुर से गिरफ्तार कर लिया। युवक विपिन कुमार पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने विपिन की वह बाइक भी जब्त कर ली है, जो वीडियो में दिखाई दे रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल