धमतरी-लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लोगों में आई जागरूकता
धमतरी, 27 अप्रैल (हि.स.)।लोकसभा क्षेत्र कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान हुआ। जिसमें चार जिलों के आठ वि
कतार में खड़े हुए मतदाता।


धमतरी, 27 अप्रैल (हि.स.)।लोकसभा क्षेत्र कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान हुआ। जिसमें चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 16 लाख मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिला। पूरे कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान लोकसभा क्षेत्र कांकेर के संसदीय क्षेत्र सिहावा में 78.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां के मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोट करके लोकतंत्र के इस पर्व में सबसे ज्यादा जागरूकता दिखाई है, जो सराहनीय है।

लोकसभा क्षेत्र कांकेर-11 के संसदीय विधानसभा क्षेत्र कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापुपर, केशकाल, सिहावा, संजारी बालोद, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा के 2090 मतदान केन्द्रों में 26 अपै्रल को फोर्स व पुलिस जवानों के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। जिला प्रशासन व मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण मतदान कराकर रात में ही सकुशल वापस लौटे। मतदान के दिन शहर व गांवों के मतदान केन्द्रों में मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।

निर्धारित समय तक मतदान हुआ और 27 अप्रैल को मतदान के कुल प्रतिशत स्पष्ट हो गई है। कांकेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 76.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के संसदीय विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 78.97 प्रतिशत रहा है। इसी तरह संजारी बालोद में 74.87 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में 74.97 प्रतिशत, गुंडरदेही में 74.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह कांकेर जिले के कांकेर विस में 76.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतागढ़ में 74 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 75.5 प्रतिशत और केशकाल में 75.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वर्ष 2019 के कांकेर लोकसभा चुनाव में कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 26 अप्रैल 2024 के कांकेर लोकसभा चुनाव में कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो दो प्रतिशत अधिक मतदान है। लोकसभा क्षेत्र कांकेर के पिछले कुछ सालों के मतदान के आंकड़ा के प्रतिशत पर गौर करें, तो पहले की अपेक्षा अब मतदान में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 48 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2009 में यह मतदान का प्रतिशत बढ़कर 57 प्रतिशत हुआ। इसके बाद वर्ष 2019 में हुए मतदान का प्रतिशत 74 रहा है, जो बढ़ते क्रम पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा