आईसीआईसीआई बैंक को चौथी तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथ
आईसीआईसीआई बैंक के लोगो का फाइल फोटो 


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट (मुनाफा) सालाना आधार पर 17.4 फीसदी बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने 10 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 फीसदी बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में बैंक को 9,122 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये रही है।

बैंक के मुताबिक चौथी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) 2.16 फीसदी रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2.81 फीसदी से कम है। वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही के लिए गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सलाना आधार पर 0.48 फीसदी से सुधर कर 0.42 फीसदी रहा है। बैंक ने कहा कि आईसीआईसीआई के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश को भी मंजूरी दी है। गौरतलब है कि कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड यानी लाभांश कहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात