कारोबारी से ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। गूगल की सहायता से हीरा कारोबारियों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का आनंद
कारोबारी से ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। गूगल की सहायता से हीरा कारोबारियों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का आनंद विहार थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा निवासी गुरसिमरन संधु (43) और शाहबेरी, ग्रेटर नोएडा निवासी विशाल पांडेय (38) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर ठगे गए पांच हीरे भी बरामद कर लिए हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल पहले भी इस तरह की ठगी के मामलों में शामिल रह चुका है।

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 12 अप्रैल को हीरा कारोबारी प्रशांत सक्सेना (37) ने ठगी की शिकायत दी थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनका हीरों का कारोबार है। हीरे बेचने के लिए उन्होंने अपना वेब पेज बनाया हुआ है। वहां कुछ हीरे देखकर किसी अरुण जेटली नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया।

बातचीत होने के बाद आरोपी ने हीरे लेकर पीड़ित को आनंद विहार स्थित पांच सितारा होटल लीला में बुला लिया। दोनों की मुलाकात हुई हीरे देखने के कुछ ही देर बाद एक महिला निजी सुरक्षा गार्ड के साथ वहां पहुंची तो आरोपित ने उस महिला को अपना ग्राहक बताकर वह हीरे दिखाए। महिला ने हीरे लेने की हां कर दी।

इसके बाद गार्ड को वहीं छोड़कर महिला व आरोपित कार से पेमेंट लेकर आने की बात कर वहां से चले गए। बाद में सुरक्षागार्ड से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसे तो आरोपितों ने एक दिन के लिए हायर किया था। वह दोनों को नहीं जानता है। पीड़ित का बयान लेकर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

सीडीआर की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ग्रेटर नोएडा में है। टीम ने पहले गुरसिमरन संधु को दबोचा। उसके पास से दो हीरे व बाद में विशाल को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन हीरे बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह इसी तरह वारदात को अंजाम देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/जितेन्द्र