लोकसभा चुनाव -छत्तीसगढ़ के 3 लोकसभा सीट पर 72.51 प्रतिशत मतदान
रायपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक तीन सीटों कांकेर, राजनां
छत्तीसगढ़ के 3 लोकसभा सीट पर 72.51 प्रतिशत मतदान


रायपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान का प्रतिशत 72.51 प्रतिशत रहा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि शाम 6 बजे तक प्रदेश के 3 लोकसभा सीट पर 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा कांकेर सीट पर 73.50 प्रतिशत और सबसे कम महासमुंद सीट पर 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में मतदान के लिए 6567 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है।मतों की गणना 4 जून को की जाएगी।मतदान दलों को पोलिंग बूथ से सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में राजनांदगांव में 78.6 प्रतिशत , कांकेर में 77 . 2 प्रतिशत तथा महासमुंद में मतदान का प्रतिशत 77. 1 प्रतिशत रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा