कानपुर : दस-दस हजार के दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार
कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बिल्हौर थाने की पुलिस टीम ने लूट करने वाले दस-दस हजार के दो इनामी अपराधिय
कानपुर: दस—दस हजार के दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार


कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बिल्हौर थाने की पुलिस टीम ने लूट करने वाले दस-दस हजार के दो इनामी अपराधियों को नानामऊ अंडरपास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल, तमंचा, मोबाइल फोन एवं 16 हजार 8 सौ रूपये नगद बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पकड़े लुटेरों में कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के बुद्धापुरवा गांव निवासी शैकी और हरदोई जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित ओमपुर गांव निवासी राम उर्फ रमन है।

विजय ढुल ने बताया कि दोनों के खिलाफ 29 फरवरी और 1 मार्च 2024 को हुई लूट मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें वादी कमलेश कुमार व लोडर चालक शानू के खिलाफ मैनेजर से 24 हजार तथा लोडर चालक से 8 हजार रूपये से लूट की घटना में जांच के दौरान शामिल होना पाया गया है।

लूट का खुलासा होने के बाद गोविन्द, शैकी, राम उर्फ करिया, राम निवासी ओमपुरी कोतवाली देहात जिला हरदोई का नाम आया। गोविन्द कंजर गिरफ्तार किया चुका है। बचे हुए आरोपितों में शैकी, राम उर्फ करिया, राम के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश