श्रीरामपुर : कल्याण ने दाखिल किया नामांकन
हुगली, 26 अप्रैल (हि.स.)। श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी ने
श्रीरामपुर: कल्याण ने दाखिल किया नामांकन


हुगली, 26 अप्रैल (हि.स.)। श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शुक्रवार सुबह उत्तरपाड़ा में पूजा करने के बाद कल्याण बनर्जी अपना नामांकन दाखिल करने चुंचूड़ा रवाना हुए। इस दौरान कल्याण बनर्जी के साथ राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, तृणमूल के श्रीरामपुर हुगली सांगठनिक जिले के अध्यक्ष अरिंदम गुइन सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हुगली मोड़ इलाके में स्थित भूमि और भूमि संस्कार दफ्तर में नामांकन जमा करने जाने के दौरान कल्याण ने उत्तरपाड़ा से चांपदानी तक विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। सड़क के दोनों किनारों पर कल्याण बनर्जी के समर्थकों की भीड़ देखी गई। भूमि दफ्तर पहुंचने के बाद कल्याण बनर्जी ने आत्मविश्वास के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

इसके बाद मिडिया से बातचीत करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि वे इस बार डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से श्रीरामपुर लोकसभा सीट से विजयी होंगे। कल्याण ने कहा कि इस बार ममता बनर्जी के समर्थन में वर्ष 2009 जैसी लहर है। वर्ष 2019 में भाजपा के समर्थन में जैसी लहर थी, इस बार वैसी नहीं है। इसलिए भाजपा को वर्ष 2019 की तुलना में कम वोट मिलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा