तृणमूल उम्मीदवार के पर्चे में भाजपा को वोट करने की अपील
दक्षिण दिनाजपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बालुरघाट में तृणमूल उम्मीदवार के एक पर्चे को लेकर राजनीति गरमा ग
TMC 01


दक्षिण दिनाजपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बालुरघाट में तृणमूल उम्मीदवार के एक पर्चे को लेकर राजनीति गरमा गयी है। बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार बिप्लब मित्रा के फोटो लगे पर्चे बालुरघाट के कई इलाकों में फैलाये गये हैं।

पर्चे में लिखा है, 'नमस्कार, मैं बिप्लब मित्रा हूं... मेरा लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था। पार्टी के भीतर 'कई दुश्मन' थे, जो कथित तौर पर मुझे 'पराजित' करने की साजिश रच रहे थे।

उक्त पर्चे में अपील की गई कि आप चाहें तो भाजपा को वोट दे सकते हैं...'

शुक्रवार को इस विवादित पर्चे की खबर सुनकर तृणमूल उम्मीदवार बिप्लब मित्रा हैरान रह गये।

इस बारे में बिप्लब मित्रा ने कहा कि मैं इस घटना से आश्चर्यचकित हूं। लगता है कि भाजपा के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस विवादित पर्चे से भाजपा को फायदा हो रहा है। वे ही बात-बात पर सीबीआई की बात करते हैं, इसकी जांच सीबीआई से ही करवाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा