एटीएस की कार्रवाई : गुजरात में चुनाव से पहले हथियारों की बड़ी खेप जब्त
-25 पिस्तौल, 90 कारतूस के साथ 6 गिरफ्तार अहमदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (
ATS


-25 पिस्तौल, 90 कारतूस के साथ 6 गिरफ्तार

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर 25 पिस्तौल समेत 90 कारतूस बरामद किया है। यह सभी हथियार मध्यप्रदेश से संचालित ट्रावेल्स एजेंसी के जरिए गुजरात लाया गया था। गुजरात एटीएस मामले की जांच में और भी हथियार मिलने की आशंका जता रही है।

गुजरात एटीएस के एसपी हर्ष उपाध्याय और टीम ने राज्य भर में अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ मुहिम चला कर बड़ी सफलता हासिल किया है। खासकर सौराष्ट्र के अमरेली, राजकोट और सुरेन्द्रनगर के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के पास अवैध हथियार होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर एटीएस टीम ने निगरानी शुरू की। मध्यप्रदेश से गुजरात आने वाली निजी ट्रावेल्स बसों की तलाशी और जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बस की जानकारी मिली। पुलिस ने बस रोककर पूछताछ की तो आरोपित का नाम शिवम उर्फ शिवा इंद्रसिंह डामोर होने का पता चला। आरोपित की बैग की तलाशी में 5 पिस्तौल और 20 कारतूस मिले। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह दो-तीन दिन में खंभालिया से मध्य प्रदेश बस चलाता है। इससे पूर्व भी उसने इसी तरह एक-दो करके कई हथियार लोगों को दे चुका है। आरोपित ने बताया कि गुजरात के कई जिलों में उसके सम्पर्क है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के आधार पर 20 अन्य पिस्तौल भी जब्त किया। वहीं इन सभी के पास से 70 कारतूस भी बरामद हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात