लोकसभा चुनाव कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया
- प्राप्त सूचनाओं का क्वालिटी निस्तारण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। ज
लोकसभा चुनाव कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी:फोटो बच्चा गुप्ता


- प्राप्त सूचनाओं का क्वालिटी निस्तारण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को विकास भवन में स्थापित चुनावी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को कंट्रोल रूम का विजिट करने, रजिस्टर चेक करने और कार्मिकों को गाइड करने के लिए निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी कंट्रोल रूम में प्राप्त डाटा को दर्ज करने के लिए बनाये गये सी-विजिल रजिस्टर, एफएसटी व एसएसटी रजिस्टर चेक किया और दर्ज मामलों का पूरा विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद दर्ज मामलों के निस्तारण का क्वालिटी चेक करते हुए हस्ताक्षर करने को निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रभारी जिलाधिकारियों को शिफ्ट के कार्मिकों की उपस्थिति लेने का निर्देश भी दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास भवन में ही कार्यरत स्वीप कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए वाराणसी से बाहर सर्विस करने वाले वोटरों से मोबाइल द्वारा सम्पर्क कर उनसे मतदान अवश्य करने का आह्वान करने को कहा। इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर रहने वाले मतदाताओं का भी मतदान में सुनिश्चित रूप से प्रतिभाग पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पिण्डरा तहसील के एक मतदाता जो नयी दिल्ली में कार्यरत हैं। उनके मोबाइल पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं बात की और अवश्य मतदान करने का अनुरोध किया। इसी प्रकार दो अन्य मतदाताओं से बात की और वोट डालने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित