रामनवमी पर रात्रि जागरण में कलाकारों ने बांधा शमां,देर रात तक झूमते रहे राम भक्त
अररिया, 18 अप्रैल(हि.स.)। जिले के फारबिसगंज में तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार के दे
अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया फोटो:आरएनएआई पर रात्रि जागरण


अररिया, 18 अप्रैल(हि.स.)। जिले के फारबिसगंज में तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार के देर शाम रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रामनवमी के मौके पर श्री राम सेना और श्री रामनवमी रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से आयोजित भक्ति जागरण पंकज मतवाला नाइट्स ग्रुप की ओर से प्रस्तुत किया गया,जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ साथ कोलकाता,जयपुर और नेपाल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद राम भक्तों का रातभर मनोरंजन किया।

लोक भजन गायन के साथ साथ लोकप्रिय भगवान राम से जुड़े भजन गानों के गायन के साथ रिकार्डिंग डांस के माध्यम से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री रामनवमी रथयात्रा महोत्सव समिति और श्री राम सेना की ओर से रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।मौजूद राम भक्तो ने कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर उनकी हौसला आफजाई की।एक से बढ़कर एक भजन गायन और रिकार्डिंग डांस से रातभर राम भक्त झूमते रहे और जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा