पांडू के कजरू कला में दो समुदाय के युवकों में भिड़ंत, कई बाइक क्षतिग्रस्त
पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)।जिले के पांडू थाना क्षेत्र के कजरू कला में गुरूवार की देर शाम दो समुदाय के
 क्षतिग्रस्त बाइक


पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)।जिले के पांडू थाना क्षेत्र के कजरू कला में गुरूवार की देर शाम दो समुदाय के युवकों में भिड़ंत हो जाने की सूचना मिली है। मारपीट में कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलने पर विश्रामपुर के एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली है। स्थिति नियंत्रण में बतायी गयी है। एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। घटनास्थल पांडू प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर है, जबकि जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 65 किलोमीटर है।

बताया जाता है कि बाइक सवार कुछ युवक कजरू कला बाजार से सटे मस्जिद गली से होकर निकल रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के समुदाय विशेष के युवकों ने उन्हें रोका। बात बढने पर मारपीट शुरू हो गयी। एक पक्ष के युवकों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने पूरे परिवार के साथ उनसे मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में उन्हें मौके पर ही अपनी अपनी बाइक छोड़कर व जान बचाकर भागना पड़ा।

सूचना मिलने पर पांडू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल पर कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी मिली। बाइक में भगवा झंडा बंधा हुआ था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यह पूछे जाने पर कि विवाद का क्या कारण है, उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुसंधान किया जा रहा है। मारपीट में शामिल युवकों को हिरासत में लेने के सवाल पर उन्होंने बाद में जानकारी देने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप